Research Aptitude Questions
Q.1: A researcher is generally expected to
( एक शोधकर्ता से सामान्यतः अपेक्षा की जाती है कि वह:)
(a) study the existing literature in a field. (किसी क्षेत्र में उपलब्ध साहित्य का अध्ययन करे)
(b) generate new principles and theories. (नये सिद्धांतों तथा नियमों का उद्भव करे)
(c) synthesize the ideas given by others. (दूसरों द्वारा दिये गए विचारों का समाकलन करे)
(d) evaluate the findings of a study. (किसी अध्ययन के निष्कर्षों का मूल्यांकन करे)
SHOW ANSWER
Q.2: The Government of India conducts Census after every 10 years. The method of research used in this process is
( भारत सरकार हर 10 वर्ष बाद जनगणना करती है। इस प्रक्रिया में प्रयुक्त शोध विधि को कहेंगे:)
(a) Case Study (एकल अध्ययन)
(b) Developmental (विकासात्मक अध्ययन)
(c) Survey (सर्वेक्षण विधि)
(d) Experimental (प्रयोगात्मक विधि)
SHOW ANSWER
Q.3: An investigator studied the census data for a given area and prepared a writeup based on them. Such a write-up is called
( एक अन्वेषक ने जनगणना के आंकड़ों का अध्ययन किया और एक राइटअप तैयार किया उनके आधार पर बनाया गया लेख कहलाएगा)
(a) Research Paper (शोध पत्र)
(b) Article (अनुच्छेद)
(c) Thesis (थीसिस)
(d) Research Report (शोध रिपोर्ट)
SHOW ANSWER
Q.4: Which of the following terms is relevant to a qualitative study ?
(निम्नलिखित में से कौन सा पद गुणात्मक अध्ययन के लिए प्रासंगिक है?)
(a) Comparison (तुलना)
(b) Prediction (भविष्यवाणी)
(c) Correlation (सहसंबंध)
(d) Exploration (अन्वेषण)
SHOW ANSWER
Q.5: Which of the following is a characteristic feature only of experimental studies ?
(निम्नलिखित में से कौन सी एक केवल प्रायोगिक अध्ययन की विशेषता है ?)
(a) Control of extraneous variables. (बाहय चरों का नियंत्रण)
(b) Study of cause and effect relationship. (कारण प्रभाव संबंध का अध्ययन )
(c) Observing variation in the dependent variable. (आश्रित चर के प्रसरण का अध्ययन )
(d) Manipulation of treatment variable. (उपचार चारों का हेरफेर )
SHOW ANSWER
Q.6: Which of the following types of studies results in findings which could not be generalized to other situations ?
( निम्नलिखित में से किस प्रकार के अध्ययनों से निष्कर्ष निकलता है जो अन्य स्थितियों के लिए सामान्यीकृत नहीं किया जा सकता ?)
(a) Descriptive (वर्णनात्मक)
(b) Historical (ऐतिहासिक)
(c) Experimental (प्रायोगिक)
(d) Causal Comparative (कारण तुलनात्मक)
SHOW ANSWER
Q.7: Which of the following is a method of qualitative research ?
(निम्नलिखित में से कौन सा गुणात्मक अनुसंधान का एक तरीका है?)
(a) Experimental research (प्रायोगिक अनुसंधान)
(b) Normative Survey (आदर्शक सर्वेक्षण)
(c) Ethenomethodology (न्रजती प्रणाली विज्ञान)
(d) Ex-post factor Research (कार्योतर अनुसंधान)
SHOW ANSWER
Q.8: Which of the following is not common to experimental and Ex-post Facto designs of research ?
( निम्नलिखित में से कौन सा अनुसंधान के प्रयोगात्मक और पूर्व-पोस्ट फैक्टो डिजाइन के लिए सामान्य नहीं है?)
(a) Cause and Effect relationship (कारण और प्रभाव संबंध)
(b) Manipulation of independent variable (स्वतंत्र चर की हेरफेर)
(c) Controlling extraneous variables (विजातीय चर को नियंत्रित करना)
(d) Observation of dependent variable (आश्रित चर का अवलोकन)
SHOW ANSWER
Q.9: Which of the following is not a characteristic feature of research process ?
( निम्नलिखित में से कोनसी बात किसी शोध प्रक्रिया की विशेषता नहीं है)
(a) Empirical approach (अनुभविक उपागम)
(b) Systematic endeavor (क्रमबद्ध प्रयास)
(c) Uncontrolled conditions (अनियंत्रित परिस्थितियाँ)
(d) Critical analysis (समालोचनात्मक विश्लेषण)
SHOW ANSWER
Q.10: Read the following statements about field studies :
I. A field study is conducted in a real life setting.
II. It effectively uses scientific method.
Which of the following is true ?
( क्षेत्रीय अध्ययन के संबन्ध में निम्न कथनों को पढ़ो।
I . क्षेत्रीय अध्ययन वास्तविक जीवन की परिस्थिति में किया जाता है।
II . इसमें वेज्ञानिक विधि का प्रभावी उपयोग होता है। )
(a) I is correct, but II is not. (I सही है किन्तु II नहीं)
(b) II is correct, but (I) is not. (II सही है किन्तु I नहीं)
(c) Both I and II are true. (I तथा II दोनों सही हैं)
(d) None of the two is true. (दोनों में से कोई सही नहीं)