Research Aptitude Questions
Q.1: A research paper_____
( एक शोध पत्र______)
(A) is a compilation of information on a topic. (किसी विषय पर जानकारी का संकलन है।)
(B) contains original research as deemed by the author. (में लेखक द्वारा समझा गया मूल शोध शामिल होता है।)
(C) contains peer-reviewed original research or evaluation of research conducted by others. (में समीक्षा की गई मूल अनुसंधान या दूसरों द्वारा किए गए शोध का मूल्यांकन शामिल है।)
(D) can be published in more than one journal. (एक से अधिक जर्नल में प्रकाशित किया जा सकता है।)
SHOW ANSWER
Q.2: Which one of the following belongs to the category of good ‘research ethics’ ?
( निम्नलिखित में से कौन सा शोध नैतिकता ’की श्रेणी से संबंधित है?)
(A) Publishing the same paper in two research journals without telling the editors. () संपादकों को बताए बिना दो शोध पत्रिकाओं में एक ही पेपर प्रकाशित करना।)
(B) Conducting a review of the literature that acknowledges the contributions of other people in the relevant field or relevant prior work. (संबंधित क्षेत्र या प्रासंगिक पूर्व कार्य में अन्य लोगों के योगदान को स्वीकार करने वाले साहित्य की समीक्षा का संचालन करना।)
(C) Trimming outliers from a data set without discussing your reasons in a research paper. (एक शोध पत्र में अपने कारणों की चर्चा किए बिना डेटा सेट से ट्रेलर्स को ट्रिम करना)
(D) Including a colleague as an author on a research paper in return for a favour even though the colleague did not make a serious contribution to the paper. (एक सहयोगी के रूप में एक शोध पत्र पर एक लेखक को एक एहसान के बदले में शामिल करना, भले ही सहयोगी ने गंभीर योगदान नहीं दिया हो।)
SHOW ANSWER
Q.3: Which of the following sampling methods is not based on probability ?
( निम्नलिखित में से कौन सा नमूनाकरण विधि प्रायिकता पर आधारित नहीं है?)
(A) Simple Random Sampling (सरल यादृच्छिक नमूनाकरण)
(B) Stratified Sampling (स्तरीकृत नमूनाकरण)
(C) Quota Sampling (कोटा नमूनाकरण)
(D) Cluster Sampling (क्लस्टर नमूनाकरण)
SHOW ANSWER
Q.4: A Ph. D scholar conducted a study with a view to address the language problems of tribal children at elementary level. This study can be categorised as
(एक Ph. D विद्वान ने प्राथमिक स्तर पर आदिवासी बच्चों की भाषा समस्याओं के समाधान के लिए एक अध्ययन किया। इस अध्ययन को इस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है)
(A) Action Research (क्रियात्मक अनुसंधान)
(B) Applied Research (अनुप्रयुक्त अनुसंधान)
(C) Basic Research (मूल अनुसंधान)
(D) None of the above (उपरोक्त में से कोई नहीं)
SHOW ANSWER
Q.5: A study on the topic “perception of tribal people about formal education” comes under the type
(इस विषय पर एक अध्ययन “औपचारिक शिक्षा के बारे में आदिवासी लोगों की धारणा” प्रकार के अंतर्गत आता है)
(A) Ethnographic (नृवंशविज्ञान)
(B) Historical (ऐतिहासिक)
(C) Experimental (प्रायोगिक)
(D) Expost facto (कार्योतर)
SHOW ANSWER
Q.6: Cumulative frequency graph is called____
( संचयी आवृत्ति ग्राफ कहा जाता है______)
(A) Histogram (हिस्टोग्राम)
(B) Bar-diagram (बार-आरेख)
(C) Pie-diagram (पाई-डायग्राम)
(D) Ogive (ओजाइव)
SHOW ANSWER
Q.7: SPSS is_______
(SPSS है______)
(A) Statistical Package for Scientific Studies
(B) Statistical Package for Social Sciences
(C) Scientific Package for Social Scientists
(D) Scientific Package for Statistical Study
SHOW ANSWER
Q.8: The square root of Variance is
( प्रसरण का वर्गमूल है)
(A) Standard Error (मानक त्रुटि)
(B) Error Variance (त्रुटि विचरण)
(C) Standard Deviation (मानक विचलन)
(D) Deviation Quotient (विचलन)
SHOW ANSWER
Q.9: An intensive investigation of a slow learner undertaken in a research project by a teacher can be termed as
( अनुसंधान योजना में शिक्षक द्वारा मंदग्राही बच्चे की गहन जाँच को क्या कहा जा सकता है)
(A) Action Research (क्रियात्मक अनुसंधान)
(B) Survey (सर्वेक्षण)
(C) Case study (केस स्टडी)
(D) Ethnography (न्रजती वर्णन)
SHOW ANSWER
Q.10: The relationship showing increase in the value of one variable (height) and corresponding decrease in the other variable (weight) is termed as
( एक चर (ऊंचाई) में वृद्धि और दूसरे चर (वजन) में कमी को दर्शाने वाले संबंध को कहा जाता है)
(A) Positive correlation (सकारात्मक सहसंबंध)
(B) Negative correlation (नकारात्मक सहसंबंध)
(C) Zero correlation (शून्य सहसंबंध)
(D) Partial correlation (आंशिक सहसंबंध)
SHOW ANSWER