An investment in knowledge pays the best interest.

  • Home
  • /
  • 05- MCQs for Research Aptitude

05- MCQs for Research Aptitude

Research Aptitude Questions


Q.1: . In which research design sampling is least necessary ?.
( किस अनुसंधान डिजाइन में नमूना लेना कम से कम आवश्यक है?)

(A) Comparative analysis (तुलनात्मक विश्लेषण)
(B) Experimental study (प्रायोगिक अध्ययन)
(C) Case study (केस स्टडी)
(D) Correlational study (सहसंबंधी अध्ययन)

SHOW ANSWER
(C) Case study (केस स्टडी)


Q.2: . Research for exploring the applicability of a theory or law formulated in a specific situation in the field of education is termed as.
( शिक्षा के क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थिति में तैयार किए गए सिद्धांत या कानून की प्रयोज्यता की खोज के लिए किए गए शोध को कहा जाता है)

(A) Pure research (शुद्ध शोध)
(B) Action research (क्रियात्मक अनुसंधान)
(C) Applied research (अनुप्रयुक्त अनुसंधान)
(D) Theoretical research (सैद्धांतिक शोध)

SHOW ANSWER
(C) Applied research (अनुप्रयुक्त अनुसंधान)




Q.3: . Some usual steps in conducting research are given below, identify the code which gives acceptable rational sequence :
I. Formulating hypothesis
II. Collecting data and its analysis
III. Identifying the research problem
IV. Testing the hypothesis
.
( अनुसंधान के संचालन में कुछ सामान्य पद नीचे दिए गए हैं, उस कोड की पहचान करें जो स्वीकार्य तर्कसंगत अनुक्रम देता है:
I. परिकल्पना का गठन
II डेटा और उसका विश्लेषण एकत्रित करना
III शोध समस्या की पहचान करना
IV परिकल्पना का परीक्षण)

(A) I, III, II, IV
(B) I, II, IV, III
(C) III, I, II, IV
(D) II, I, IV, III

SHOW ANSWER
(C) III, I, II, IV.


Q.4: . Which of the following is similar to case study ?.
( निम्नलिखित में से कौन केस अध्ययन के समान है?)

(A) Longitudinal studies (अनुदैर्ध्य अध्ययन)
(B) Social surveys (सामाजिक सर्वेक्षण)
(C) Follow up studies (अनुवर्तन अध्ययन)
(D) Horizontal Studies (क्षैतिज अध्ययन)

SHOW ANSWER
(C) Follow up studies (अनुवर्तन अध्ययन)


Q.5: . The major objective of a qualitative research study is to.
( गुणात्मक शोध अध्ययन का प्रमुख उद्देश्य है)

(A) understand a process or concept (एक प्रक्रिया या अवधारणा को समझना)
(B) study group-differences (समूह-मतभेद का अध्ययन करना)
(C) predict relationships (रिश्तों की भविष्यवाणी करना)
(D) explain variation in measurements (माप में भिन्नता की व्याख्या करना)

SHOW ANSWER
(A) understand a process or concept (एक प्रक्रिया या अवधारणा को समझना)


Q.6: . The research that aims at immediate application is.
( अनुसंधान जिसका उद्देश्य तत्काल प्रयोग है, कहलाता है)

(A) Pure research (शुद्ध शोध)
(B) Action research (क्रियात्मक अनुसंधान)
(C) Applied research (अनुप्रयुक्त अनुसंधान)
(D) Theoretical research (सैद्धांतिक शोध)

SHOW ANSWER
(B) Action research (क्रियात्मक अनुसंधान)




Q.7: . Nine year olds are taller than seven year olds. This is an example of a reference drawn from.
( नौ वर्ष के बच्चे की आयु सात वर्ष के बच्चों से अधिक होती है। यह ___________ से लिए गए संदर्भ का एक उदाहरण है)

(A) Vertical study (ऊर्ध्वाधर अध्ययन)
(B) Cross-sectional study (क्रॉस-अनुभागीय अध्ययन)
(C) Time series study (समय श्रृंखला अध्ययन)
(D) Experimental study (प्रायोगिक अध्ययन)

SHOW ANSWER
(B) Cross-sectional study (क्रॉस-अनुभागीय अध्ययन)




Q.8: . Conferences are meant for_____.
( सम्मेलनों का मतलब है _____)

(A) Multiple target groups (एकाधिक लक्ष्य समूह)
(B) Group discussions (समूह चर्चा)
(C) Show-casing new Research (नए अनुसंधान को दिखाना)
(D) All the above (उपरोक्त सभी)

SHOW ANSWER
(D) All the above (उपरोक्त सभी)




Q.9: . Ex Post Facto research means
———-.
( एक्स पोस्ट फैक्टो रिसर्च का मतलब है)

(A) The research is carried out after the incident (घटना के बाद अनुसंधान किया जाता है)
(B) The research is carried out prior to the incident (घटना से पहले अनुसंधान किया जाता है)
(C) The research is carried out along with the happening of an incident(शोध किसी घटना के घटित होने के साथ-साथ किया जाता है।)
(D) The research is carried out keeping in mind the possibilities of an incident(शोध किसी घटना की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।)

SHOW ANSWER
(A) The research is carried out after the incident (घटना के बाद अनुसंधान किया जाता है)


Q.10: . Research ethics do not include.
( अनुसंधान नैतिकता में शामिल नहीं है)

(A) Honesty (ईमानदारी)
(B) Subjectivity (आत्मीयता)
(C) Integrity (वफ़ादारी)
(D) Objectivity (वस्तुनिष्ठता)

SHOW ANSWER
(B) Subjectivity (आत्मीयता)




Leave Your Comment Here