Research Aptitude Questions
Q.1: Which of the following is not a nonprobability sampling technique ?
(निम्नलिखित में से कौन एक गैर संभावना प्रतिदर्श तकनीक नहीं है?)
(A) Snow-ball sampling (स्नो-बॉल प्रतिदर्श)
(B) Stratified random sampling (स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिदर्श)
(C) Incidental sampling (आकस्मिक प्रतिदर्श)
(D) Purposive sampling (उद्देश्यपूर्ण प्रतिदर्श)
SHOW ANSWER
Q.2: Which of the following variables is discrete ?
( निम्नलिखित में से कौन सा चर असतत है?)
(A) Achievement (उपलब्धि)
(B) Intelligence (बुधीलब्धा)
(C) Aptitude (योग्यता)
(D) Attribute (विशेषता)
SHOW ANSWER
Q.3: Which of the following is a nonparametric test ?
( निम्नलिखित में से कौन सा एक अप्रचलिक परीक्षण है?)
(A) t-test (टी- परीक्षण)
(B) F-test (एफ- परीक्षण)
(C) Chi Square test (काई स्कवेर परीक्षण)
(D) z-test (जेड परीक्षण)
SHOW ANSWER
Q.4: The range of coefficient of correlation between two variables is
(दो चर के बीच सहसंबंध के गुणांक की सीमा है)
(A) 0 to +1
(B) +1 to –1
(C) 0 to –1
(D) none of the above (उपरोक्त में से कोई नहीं)
SHOW ANSWER
Q.5: Match the following :
List – I List – II
a. Experimental i. Criticism
b. Historical ii. Control
c. Case study iii. Interpretative
d. Ethnography iv. Intensive
v. Intuitive
(निम्नलिखित को मिलाएं :
सूची – I सूची – II
a. प्रयोगमूलक i. आलोचना
b. ऐतिहासिक ii. नियंत्रण
c. केस अध्ययन iii. व्याख्यात्मक
d. नृवंशविज्ञान iv. गहन
v. अन्तः प्रज्ञात्मक)
Codes :
a b c d
(A) ii iii iv v
(B) i ii v iii
(C) iii i iv v
(D) ii i iv iii
SHOW ANSWER
Q.6: In experimental research hypothesis are formulated
(प्रयोगात्मक अनुसंधान में परिकल्पना तैयार की जाती है)
(A) before the experiment. (प्रयोग से पहले।)
(B) during the experiment. (प्रयोग के दौरान)
(C) after the experiment. (प्रयोग के बाद)
(D) none of these. (इनमें से कोई नहीं।)
SHOW ANSWER
Q.7: Type-I error, in the testing of a null hypothesis, occurs when the researcher
( एक शून्य परिकल्पना के परीक्षण में टाइप- I त्रुटि होती है, जब शोधकर्ता ____)
(A) rejects it when it is true (सत्य होने पर खारिज करता है)
(B) accepts it when it is false (असत्य होने पर इसे स्वीकार करता है)
(C) Both (A) and (B) (दोनों (A) और (B))
(D) Neither (A) nor (B) (न तो (A) और न ही (B))
SHOW ANSWER
Q.8: Which of the following is wrong ?
Hypothesis can be formulated using____________
(निम्नलिखित में से कौन गलत है?
_________का उपयोग कर परिकल्पना तैयार की जा सकती है)
(A) the established theories. (स्थापित सिद्धांत)
(B) the findings of previous research. (पिछले शोध के निष्कर्ष)
(C) experience of the researcher. (शोधकर्ता का अनुभव)
(D) the results of the same study. (समान अध्ययन के परिणाम)
SHOW ANSWER
Q.9: Which of the following is not related to analysis of qualitative data ?
( निम्नलिखित में से कौन सा गुणात्मक आंकड़ों के विश्लेषण से संबंधित नहीं है?)
(A) Axial coding (अक्षाकार संकेतिकरण)
(B) Meta Analysis (अधि विश्लेषण)
(C) Rich thick description (पूर्णतया सघन विवरण)
(D) Writing memos (ज्ञापन लेखन)
SHOW ANSWER
Q.10: Which of the following is an initial mandatory requirement for pursuing research ?
( निम्नलिखित में से कौन सा शोध को आगे बढ़ाने के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है?)
(A) Developing a research design (एक अनुसंधान डिजाइन का विकास करना)
(B) Formulating a research question (एक शोध प्रश्न तैयार करना)
(C) Deciding about the data analysis procedure (डेटा विश्लेषण प्रक्रिया के बारे में निर्णय लेना)
(D) Formulating a research hypothesis (एक शोध परिकल्पना तैयार करना)
SHOW ANSWER